11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वो दिन भी कुछ और थे…

24 बोक 31, 32, 33 – कार्यक्रम में उपस्थित चिन्मय स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र- चिन्मय स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का पांचवां मिलन समारोह- ताजा हुई पुरानी यादेंवरीय संवाददाता, बोकारोचिन्मय विद्यालय से 2004 में 12 वीं बोर्ड दिया था. बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में फिलहाल जॉब कर रहा हूं. जब पता चला कि स्कूल में पूर्ववर्ती […]

24 बोक 31, 32, 33 – कार्यक्रम में उपस्थित चिन्मय स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र- चिन्मय स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का पांचवां मिलन समारोह- ताजा हुई पुरानी यादेंवरीय संवाददाता, बोकारोचिन्मय विद्यालय से 2004 में 12 वीं बोर्ड दिया था. बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में फिलहाल जॉब कर रहा हूं. जब पता चला कि स्कूल में पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह हो रहा है, तब खुद को रोक नहीं पाया. वर्षों बाद स्कूल व पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिला. राजीव ने यह बातें बुधवार को कही, और केवल राजीव ही नहीं, करीब 150 ऐसे पुराने स्टूडेंट्स बुधवार को एक साथ सेक्टर-5 स्थित चिन्मय स्कूल में इकट्ठे हुए, जहां पुरानी यादों से सबकी आंख नम हो गयी. मौका था पांचवें एल्युमिनी मीट का. पुराने दिन को याद करते हुए स्टूडेंट्स ने कहा कि वो दिन भी कुछ और थे, जो अब दोबारा इस जिंदगी में शायद फिर कभी नहीं आयेंगे.कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के सभी पूर्ववर्ती छात्रों ने स्कूल के साथ बोकारो को गौरवान्वित करने का संकल्प लिया. चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी सुचेता चैतन्य, चिन्मय स्कूल प्रबंध कमेटी के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ अशोक सिंह मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान में फिलहाल पढ़ रहे स्टूडेंट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्वामिनी सुचेता चैतन्य ने कहा : आप जहां भी रहें, जो भी काम करें, उसमें विशिष्टता हासिल करें. महेश त्रिपाठी ने भी सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की. डॉ अशोक सिंह ने सभी के सफलता की कामना की. वर्ष 2015 में एक बार फिर मिलने की संकल्प के साथ सभी विदा हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें