नावाडीह में निकला विजय जुलूस

बेरमो फोटो जेपीजी 24-7 जुलूस में शामिल लोग नावाडीह. झामुमो के जगरनाथ महतो की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने नावाडीह में जुलूस निकाला. पटाखे फोड़े. मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी. गुलाल भी उड़ाये गये. गांवों में होली-दिवाली जैसा माहौल रहा. मोटरसाइकिलों में झंडा बांध कर व जगरनाथ महतो का मुखौटा लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 8:01 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 24-7 जुलूस में शामिल लोग नावाडीह. झामुमो के जगरनाथ महतो की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने नावाडीह में जुलूस निकाला. पटाखे फोड़े. मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी. गुलाल भी उड़ाये गये. गांवों में होली-दिवाली जैसा माहौल रहा. मोटरसाइकिलों में झंडा बांध कर व जगरनाथ महतो का मुखौटा लगा कर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया. मोटरसाइकिल जुलूस पपलो, जुनौरी, कमलडीह, बरवाडीह, बेलियाटांड़, स्कूल चौक जुनौरी आदि पहुंचा. जुलूस में तुलसी रजक, विक्रांत बिहारी रजक, प्रेमचंद महतो, दुखन तुरी, चालो रजक, अनिल महतो, बबनी देवी, पूनम कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version