सहारा कर्मी की मोटरसाइकिल चोरी
बेरमो. सहारा इंडिया फुसरो शाखा मंे एसएफएम के पद पर कार्यरत ब्लॉक कॉलोनी फुसरो निवासी रवींद्र कुमार की मोटरसाइकिल (जेएच 09 एम-5717) चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार रवींद्र गुरुवार को दोपहर 12 बजे सहारा इंडिया शाखा गये थे. ऑफिस के नीचे मोटरसाइकिल लगा कर अंदर गये. जब दोपहर एक बजे बाहर निकले तो मोटरसाइकिल […]
बेरमो. सहारा इंडिया फुसरो शाखा मंे एसएफएम के पद पर कार्यरत ब्लॉक कॉलोनी फुसरो निवासी रवींद्र कुमार की मोटरसाइकिल (जेएच 09 एम-5717) चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार रवींद्र गुरुवार को दोपहर 12 बजे सहारा इंडिया शाखा गये थे. ऑफिस के नीचे मोटरसाइकिल लगा कर अंदर गये. जब दोपहर एक बजे बाहर निकले तो मोटरसाइकिल गायब मिली. इस बाबत भुक्तभोगी ने बेरमो थाना को लिखित सूचना दी है.