25 बोक 17 – विजय जुलूस के दौरान जनता का अभिवादन स्वीकार करते विधायक विरंची नारायण व अन्य- बोकारो को विकास मॉडल बनाऊंगा- जनता का सेवक हूं, विधायक नहींप्रतिनिधि, बोकारोमुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं, पर अगर किसी प्रकार की जिम्मेवारी मिली तो पीछे भी नहीं हटूंगा. बोकारो की जनता ने जो प्यार मुझे दिया है, उसे सूद समेत वापस करूंगा. यह बात बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कही. बिरंची ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र में निकाले गये विजय जुलूस में उक्त बातें कही. कहा : आजादी के बाद यहां की जनता ने पहली बार किसी प्रत्याशी को इतने ज्यादा मतों के अंतर से जीत दिलायी है. बिरंची ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता है. कहा : जिस प्रकार जीत के मतों का अंतर पूरे राज्य में सर्वाधिक है, उसी प्रकार विकास के कार्य भी बोकारो में सबसे ज्यादा होंगे. बोकारो विस को मॉडल के रूप में राज्य में विकसित करना जिम्मेदारी है. श्री नारायण ने कहा : जीत के बाद विधायक नहीं, बल्कि जनता का सेवक बना हूं.’पांच साल के बाद मेरे काम वोट मांगेंगे’बिरंची ने कहा : विस में विकास की धारा बहेगी. कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा. पांच साल के बाद जब फिर से चुनाव होगा तो मैं नहीं बल्कि मेरा काम वोट मांगने आयेगा. श्री नारायण का विजय जुलूस सेक्टर-1 स्थित राम मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न सेक्टरों में गुजरा.राम मंदिर में की पूजाविजय जुलूस के पहले बिरंची ने राम मंदिर में एक घंटे पूजा-अर्चना की. श्री नारायण ने कहा कि अगर मैं जनता व अपने वादे को भुला दूं तो इसकी सजा उन्हें भगवान भी देंगे.
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं, पर जिम्मेवारी से नहीं भागूंगा : बिरंची
25 बोक 17 – विजय जुलूस के दौरान जनता का अभिवादन स्वीकार करते विधायक विरंची नारायण व अन्य- बोकारो को विकास मॉडल बनाऊंगा- जनता का सेवक हूं, विधायक नहींप्रतिनिधि, बोकारोमुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं, पर अगर किसी प्रकार की जिम्मेवारी मिली तो पीछे भी नहीं हटूंगा. बोकारो की जनता ने जो प्यार मुझे दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement