समिति ने असहायों को बांटा कंबल
बेरमो फोटो जेपीजी 25-9 कंबल का वितरण करतेनावाडीह. प्रखंड की चपरी पंचायत के बगडेगवा एवं सिमराटोला में गुरुवार को श्री योग वेदांत सेवा समिति ने दर्जनों असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर समिति के सुखेंद्र सिंह ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. पूज्य संत श्री आसाराम बापू जी की […]
बेरमो फोटो जेपीजी 25-9 कंबल का वितरण करतेनावाडीह. प्रखंड की चपरी पंचायत के बगडेगवा एवं सिमराटोला में गुरुवार को श्री योग वेदांत सेवा समिति ने दर्जनों असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर समिति के सुखेंद्र सिंह ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. पूज्य संत श्री आसाराम बापू जी की प्रेरणा से सुदूर ग्रामीण व उपेक्षित इलाकों में समिति की ओर से हर साल कंबल बांटा जाता है. मौके पर डॉ उषा सिंह, प्रेमनाथ निषाद, संतोष गुप्ता, उमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, विवेक सिंह, नारायण महतो, रामलाल महतो, भीम मांझी आदि उपस्थित थे. विजय हेंब्रम, रसिक मांझी, करमा मांझी, झूपरी देवी, रतनी देवी सहित दर्जनों को कंबल दिया गया.