बीएंडके जीएम ऑफिस के दो कर्मी का निधन, शोक

बेरमो फोटो जेपीजी 25-2 शोक सभा मंे उपस्थित जीएम व अन्यफुसरो. सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय व करगली सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी क्रमश: गुरुवारी देवी व रत्नाकर जायसवाल का निधन हो गया. गुरुवारी देवी करगली पोस्ट ऑफिस कॉलोनी की रहनेवाली थी. वह कई दिनों से बीमार चल रही थी. वहीं रत्नाकर जायसवाल करगली सब स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 25-2 शोक सभा मंे उपस्थित जीएम व अन्यफुसरो. सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय व करगली सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी क्रमश: गुरुवारी देवी व रत्नाकर जायसवाल का निधन हो गया. गुरुवारी देवी करगली पोस्ट ऑफिस कॉलोनी की रहनेवाली थी. वह कई दिनों से बीमार चल रही थी. वहीं रत्नाकर जायसवाल करगली सब स्टेशन में एसबीए के पद पर कार्यरत थे. दो कर्मियों के निधन पर गुरुवार को महाप्रबंधक कार्यालय मंे शोक सभा हुई, जिसमें कर्मियों ने दो मिनट कर मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोकसभा में जीएम आरबी सिंह, एजीएम केएल कुंडू, एसओ (एक्स) आरबी चौधरी, एसओपी पीसी सेठी, एसओ (इएंडएम) बीके सिन्हा, राजीव रंजन सिन्हा, गजेंद्र प्रसाद सिंह, मुख्तार अहमद, सीतानाथ चक्रवर्ती, सोमनाथ चक्रवर्ती, जितेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version