शरद महोत्सव वाली खबर की जोड़

31 दिसंबर को होगी भव्य पूजा अर्चना बोकारो. 31 दिसंबर से शुरू होने वाले शरद महोत्सव में राणी सती दादी, खाटू श्याम बाबा व सालासर बालाजी की भव्य पूजा अर्चना होगी. सुबह सात बजे ज्योत होगी. इन तीनों के मंडप बन कर तैयार है. गोपाल लोधा, मनोहर लाल अग्रवाल व मदन जैन मुख्य यजमान होंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:03 PM

31 दिसंबर को होगी भव्य पूजा अर्चना बोकारो. 31 दिसंबर से शुरू होने वाले शरद महोत्सव में राणी सती दादी, खाटू श्याम बाबा व सालासर बालाजी की भव्य पूजा अर्चना होगी. सुबह सात बजे ज्योत होगी. इन तीनों के मंडप बन कर तैयार है. गोपाल लोधा, मनोहर लाल अग्रवाल व मदन जैन मुख्य यजमान होंगे. दिन भर भव्य पूजा-अर्चना व भजनों की अमृत वर्षा भजन गायकों द्वारा होगी. रात्रि 12 बजे प्रभु दरबार में नव-वर्ष उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version