धूमधाम से मनी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

25 बोक 26 – जयंती समारोह में केक काटते भाजपाईप्रतिनिधि, चासजिला भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 90 वीं जयंती धूमधाम से चास स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में मनायी गयी. इस अवसर पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के सम्मान में केक काटा. जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने कहा कि वाजपेयी जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:03 PM

25 बोक 26 – जयंती समारोह में केक काटते भाजपाईप्रतिनिधि, चासजिला भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 90 वीं जयंती धूमधाम से चास स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में मनायी गयी. इस अवसर पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के सम्मान में केक काटा. जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने कहा कि वाजपेयी जी को भारत रत्न और पहले ही मिल जाना चाहिए था, लेकिन यूपीए सरकार के भेदभाव रवैये के कारण भारत रत्न नहीं दिया गया. जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह ने कहा कि वाजपेयी भाजपा ही नहीं, बल्कि देश के नेता हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कहा कि वाजपेयी जी के नेतृत्व में ही देश की तकदीर व तसवीर बदली थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाजपेयी के अधूरे कार्य को पूरा कर रहे हैं. कहा : 1977 में विदेश मंत्री के कार्यकाल में वाजपेयी ने देश को पूरे विश्व में पहचान दिलायी. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एनके राय, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, राकेश कुमार, गौउर रजवार, प्रकाश दास, खगेंद्र नाथ महथा, अशोक जगनानी, बुद्धेश्वर घोषाल, सुबोध कुमार, अभिजीत ख्वास, शंकर रजक, अभय कुमार मुन्ना, अखिलेश महतो, करम चांद गोप सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version