चुनाव हारा, लेकिन अब भी दिलों पर राज करता हूं : उमाकांत

25 बोक 35 – संबोधित करते उमाकांत रजक व अन्यप्रतिनिधि, बोकारोचंदनकियारी के सौहार्द को नहीं टूटने देंगे. चुनाव परिणाम के तुरंत बाद क्षेत्र के सामाजिक ताना-बाना को तितर-बितर करने का प्रयास किया जा रहा है. यह बात झारखंड वन विकास निगम के चेयरमेन सह केंद्रीय प्रधान महासचिव उमाकांत रजक ने कही. वह गुरुवार को सेक्टर-9 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:03 PM

25 बोक 35 – संबोधित करते उमाकांत रजक व अन्यप्रतिनिधि, बोकारोचंदनकियारी के सौहार्द को नहीं टूटने देंगे. चुनाव परिणाम के तुरंत बाद क्षेत्र के सामाजिक ताना-बाना को तितर-बितर करने का प्रयास किया जा रहा है. यह बात झारखंड वन विकास निगम के चेयरमेन सह केंद्रीय प्रधान महासचिव उमाकांत रजक ने कही. वह गुरुवार को सेक्टर-9 स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. श्री रजक ने कहा : चुनाव हारा हूं, पर जनता के दिलों पर अब भी राज करता हूं. तीन मामला दर्ज हुआ हैश्री रजक ने कहा : चुनाव परिणाम के बाद चंदनकियारी के तीन पुलिस स्टेशन में आजसू कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. कहा : 2009-14 कार्यकाल के दौरान क्षेत्र का सिर्फ विकास ही नहीं किया, बल्कि सौहार्दपूर्ण वातावरण भी बनाये रखा.समाजिक नेता था हूं और रहूंगारजक ने कहा : चुनाव हार गया हूं, पर समाज का नेता था और हमेशा बना रहूंगा. क्षेत्र के किसी सुख-दु:ख में आज भी सबसे पहले जाना मेरी प्राथमिकता होगी. गरीबों के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे. मौके पर भाजपा नेता अमित महतो, साधु शरण गोप, माणिकचंद्र महतो, दामोदर महतो, पंचानन महतो, कालीपद बाउरी, सुब्रतो पांडेय, रवि रजवार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version