स्वांग उत्तरी पंचायत में 95 गरीबों को मिला कंबल
गोमिया. प्रखंड की स्वांग उतरी पंचायत में गुरुवार को मुखिया विनोद विश्वकर्मा ने 95 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. कंबल प्रखंड कार्यालय की ओर से दिये गये थे. मौके पर वार्ड सदस्य सुनीता देवी, मो साबिर, देवंती देवी, सूरज रविदास, शंकर निषाद, सहदेव रविदास, श्वेतांबरी देवी आदि उपस्थित थे. दो वारंटी गये जेल गोमिया. […]
गोमिया. प्रखंड की स्वांग उतरी पंचायत में गुरुवार को मुखिया विनोद विश्वकर्मा ने 95 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. कंबल प्रखंड कार्यालय की ओर से दिये गये थे. मौके पर वार्ड सदस्य सुनीता देवी, मो साबिर, देवंती देवी, सूरज रविदास, शंकर निषाद, सहदेव रविदास, श्वेतांबरी देवी आदि उपस्थित थे. दो वारंटी गये जेल गोमिया. गोमिया पुलिस ने लोधी ग्राम निवासी वारंटी ताजउद्दीन अंसारी तथा कडमा ग्राम के भोला तिवारी को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया. यह जानकारी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राम ने दी.