संजय खेमका व जगदीश सेठ को हेलेन केलन पुरस्कार

25 बोक 36 – उपस्थित अजय खेमका व अन्य25 बोक 37 – कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं25 बोक 38 – गणेश वंदना प्रस्तुत करती छात्राएं- आशा लता में सम्मान समारोह प्रतिनिधि, बोकारोरोटरी क्लब के डिस्ट्रक्टि गवर्नर संजय खेमका व रोटेरियन जगदीश सेठ को हेलेन केलर पुरस्कार मिला. गुरुवार को सेक्टर-5 स्थित आशा लता विकलांग केंद्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:03 PM

25 बोक 36 – उपस्थित अजय खेमका व अन्य25 बोक 37 – कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं25 बोक 38 – गणेश वंदना प्रस्तुत करती छात्राएं- आशा लता में सम्मान समारोह प्रतिनिधि, बोकारोरोटरी क्लब के डिस्ट्रक्टि गवर्नर संजय खेमका व रोटेरियन जगदीश सेठ को हेलेन केलर पुरस्कार मिला. गुरुवार को सेक्टर-5 स्थित आशा लता विकलांग केंद्र में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया. इससे पहले मुख्य अतिथि संजय खेमका ने कहा : विकलांगों को सशक्त बनाने के लिए आशा लता परिवार का योगदान सराहनीय है. विशिष्ट अतिथि जगदीश सेठ ने कहा : यहां से ट्रेनिंग के बाद विकलांग छात्र भी समाज में उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता व अतिथि स्वागत बीएस जायसवाल व संचालन सच्चिदानंद सिंह ने किया.सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजनसम्मान समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. एकल गीत भ्रूण हत्या के खिलाफ… से समाज को संदेश दिया, वंदे मातरम् गाने पर गु्रप डांस व मेरे हाथों में नौ-नौ चुडियां है… गाने पर एकल नृत्य कर छात्र-छात्राओं ने समां बांधे रखा. इससे पहले गणेश वंदना पर डांस कर छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत की.

Next Article

Exit mobile version