आजीवन गरीबों की सेवा करता रहूंगा : माधवलाल
बेरमो फोटो जेपीजी 25-22 केट काटते माधवलाल सिंहबेरमो. गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह ने कहा कि चुनाव मंे जनता ने जो निर्णय दिया है वह स्वीकार है. पहले की तरह जनता का आजीवन सेवा करता रहूंगा. चुनाव में जनता का अपार स्नेह मिला. श्री सिंह गुरुवार को स्वांग स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री […]
बेरमो फोटो जेपीजी 25-22 केट काटते माधवलाल सिंहबेरमो. गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह ने कहा कि चुनाव मंे जनता ने जो निर्णय दिया है वह स्वीकार है. पहले की तरह जनता का आजीवन सेवा करता रहूंगा. चुनाव में जनता का अपार स्नेह मिला. श्री सिंह गुरुवार को स्वांग स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस समारोह में उक्त बातें कही. केक काट कर वाजपेयी का जन्मदिन मनाया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी विश्व के एक शक्तिशाली नेता हैं. मौके पर महिला नेत्री चंदना डे, महावीर जैन, मनबोध कुमार डे, गजेंद्र प्रसाद, प्रकाश लाल सिंह सहित दर्जनों उपस्थित थे.