बीसीसीएलकर्मी की मौत, रोड जाम

22 बोक 55 – सड़क पर पड़ा बीसीसीएल कर्मी का शवहादसा. ड्यूटी से घर लौट रहे दुर्गा राय, वाहन ने कुचला प्रतिनिधि, दुगदा दुगदा ओपी क्षेत्र के झरना बस्ती स्थित हीरक रोड पर गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बीसीसीएलकर्मी दुर्गा प्रसाद राय की मौके पर मौत हो गयी. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:03 PM

22 बोक 55 – सड़क पर पड़ा बीसीसीएल कर्मी का शवहादसा. ड्यूटी से घर लौट रहे दुर्गा राय, वाहन ने कुचला प्रतिनिधि, दुगदा दुगदा ओपी क्षेत्र के झरना बस्ती स्थित हीरक रोड पर गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बीसीसीएलकर्मी दुर्गा प्रसाद राय की मौके पर मौत हो गयी. वे ड्यूटी से घर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दुगदा पूर्वी पंचायत मुखिया गणेश दास के नेतृत्व में मुख्य सड़क को जाम कर दिया. खबर पाकर दुगदा ओपी प्रभारी मंटू कुमार एवं बोकारो झरिया ओपी प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वे घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. सड़क जाम होने से दुगदा-लोहापट्टी होकर बोकारो-धनबाद एवं फुसरो जाने वाली मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित है. समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव सड़क पर ही पड़ा था. ग्रामीण बांस-बल्ली लगा कर सड़क को जाम कर रखे हैं. दुर्गा प्रसाद राय बीसीसीएल के एरिया नौ (बस्ताकोला) से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे थे. ऑल्टो-बाइक की टक्कर, एक घायल इधर, एक दूसरी घटना में पटना गैराज स्थित मुख्य सड़क पर ऑल्टो व मोटरसाइकिल की टक्कर में चंदुवाडीह निवासी शिव कुमार महतो घायल हो गये. डीवीसी अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version