भाजपाईयों ने मनाया अटल जी का जन्मदिवस
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में भाजपाईयों ने अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस को धुमधाम से मनाया़ इस मौके पर उनके नाम से केक काटा गया़ वकताओं ने इस अवसर पर कहा कि अटल जी ने देश के लिये जो सेवा की है उसे हमेशा याद किया जाता रहेगा़ उनके प्रधानमंत्रित्व काल में जो काम हुए उसे देशवासी […]
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में भाजपाईयों ने अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस को धुमधाम से मनाया़ इस मौके पर उनके नाम से केक काटा गया़ वकताओं ने इस अवसर पर कहा कि अटल जी ने देश के लिये जो सेवा की है उसे हमेशा याद किया जाता रहेगा़ उनके प्रधानमंत्रित्व काल में जो काम हुए उसे देशवासी कभी नहीं भूल सकते़ प्रमुख अनील कुमार महतो, संजीव झा, विजय साव, गणेश तिवारी, नरेश मंडल, उमेश गुप्ता, शंभू भदानी, अर्जुन भारती सुरज कुमार साव आदि उपस्थित थे़