पांचवें दिन बीजीएच से उठा विजय का शव

बोकारो. सेक्टर बारह स्थित बिरसा बासा निवासी विजय यादव का शव पांच दिनों बाद बीजीएच के मुर्दा घर से परिजन ले गये. मालूम हो कि विजय की मौत 20 दिसंबर को बीजीएच से संभवत: गिरने के कारण हुई थी. विजय की मौत के बाद राजद नेता अवधेश यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 10:03 PM

बोकारो. सेक्टर बारह स्थित बिरसा बासा निवासी विजय यादव का शव पांच दिनों बाद बीजीएच के मुर्दा घर से परिजन ले गये. मालूम हो कि विजय की मौत 20 दिसंबर को बीजीएच से संभवत: गिरने के कारण हुई थी. विजय की मौत के बाद राजद नेता अवधेश यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने की मांग कर शव उठाने से इनकार कर दिया था. मुआवजा की मांग करने वाले लोग बीजीएच प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. मुआवजे की मांग को लेकर चार दिनों तक शव बीजीएच के मुर्दा घर में पड़ा रहा. गुरुवार को एसडीओ चास के आश्वासन के बाद लोगों ने शव रिसीव कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया. एसडीओ ने मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. गुरुवार को मुआवजा की मांग को लेकर कई लोग बीजीएच के पास धरने पर बैठे हुए थे. इनमें प्रेम सिंह, तिलेश्वर यादव, अरविंद सिंह, अभय कुमार, सुदामा यादव, ज्वाला सिंह, भीष्म यादव, हजारी सिंह, पारस राय, विनोद कुमार, सुदर्शन सिंह, विजय राम आदि शामिल हैं.उल्लेखनीय है कि जहर खाने के बाद विजय को बीजीएच में भरती कराया गया था. सीसीयू में इलाज के दौरान 20 दिसंबर की सुबह विजय रहस्यमय परिस्थिति में अस्पताल से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी. पुलिस इस संबंध में यूडी केश दर्ज कर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version