बेरमो में जनबल की जीत : मुन्ना

बेरमो. भाजपा के वरीय नेता दिलीप भगत मुन्ना व विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने बेरमो के नवनिर्वाचित विधायक योगेश्वर महतो महतो को जीत की बधाई देते हुए कहा कि बेरमो में धनबल नहीं बल्कि जनबल की जीत हुई. इस लड़ाई मंे अपने ने गद्दारी किया लेकिन गैरों ने साथ दिया. निश्चित रूप से भाजपा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

बेरमो. भाजपा के वरीय नेता दिलीप भगत मुन्ना व विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने बेरमो के नवनिर्वाचित विधायक योगेश्वर महतो महतो को जीत की बधाई देते हुए कहा कि बेरमो में धनबल नहीं बल्कि जनबल की जीत हुई. इस लड़ाई मंे अपने ने गद्दारी किया लेकिन गैरों ने साथ दिया. निश्चित रूप से भाजपा की जीत के बाद बेरमो में कोयला चोरी पर अंकुश लगेगा.