अपठित…..64 प्रत्याशियों में 53 प्रत्याशी नहीं बचा सके अपनी जमानत

संवाददाता,बोकारोसंपन्न विधानसभा चुनाव 2014 में जिले के चार विस क्षेत्र के कुल 64 प्रत्याशियों में 53 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके हैं. बोकारो विस क्षेत्र से कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. लेकिन यहां पर मात्र चार प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा सके हैं.इनमें विजयी प्रत्याशी भाजपा के विरंची नारायण , निर्दलीय प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

संवाददाता,बोकारोसंपन्न विधानसभा चुनाव 2014 में जिले के चार विस क्षेत्र के कुल 64 प्रत्याशियों में 53 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके हैं. बोकारो विस क्षेत्र से कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. लेकिन यहां पर मात्र चार प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा सके हैं.इनमें विजयी प्रत्याशी भाजपा के विरंची नारायण , निर्दलीय प्रत्याशी समरेश सिंह, कांग्रेस के मंजूर अंसारी व झााविमो के इजरायल अंसारी शामिल हैं.इसी तरह चंदनकियारी में अपनी किस्मत आजमा रहे 10 प्रत्याशियों में दो ने जमानत बचाने में सफलता पाई है. इनमें झााविमो के विजयी प्रत्याशी अमर बाउरी, आजसू के उमाकांत रजक शामिल हैं.बेरमो विस क्षेत्र से तीन प्रम्याशियों को छोड़कर सभी की जमानत जब्त हो गई है. अपनी जमानत बचाने में सफल रहने में बिजयी प्रत्याशी भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल, कांगे्रस के राजेन्द्र प्रसाद सिंह व झााविमो के काशीनाथ सिंह शामिल हैं.यहां से 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. वहीं गोमिया विस क्षेत्र से इस बार के चुनाव में भाग्य आजमा रहे 14 प्रत्याशियों में दो ने अपनी जमानत बचा ली है. इनमें विजय प्रत्याशी झामुमो के योगेंन्द्र महतो व भाजपा के माधव लाल सिंह शामिल हैं.मधुकर

Next Article

Exit mobile version