हीरो का मेगा सर्विस शिविर शुरू
26 बोक 33 – शिविर का उद्घाटन करते एरिया मैनेजरचास. हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय मेगा सर्विस शिविर शुरू हुआ. उद्घाटन सीनियर एरिया मैनेजर मनोज राय ने किया. इसमें गाडि़यों के विषय में तकनीकी जानकारी दी गयी. साथ ही नि:शुल्क जांच की गयी. एजेंसी के मालिक गोपाल लोधा ने कहा […]
26 बोक 33 – शिविर का उद्घाटन करते एरिया मैनेजरचास. हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय मेगा सर्विस शिविर शुरू हुआ. उद्घाटन सीनियर एरिया मैनेजर मनोज राय ने किया. इसमें गाडि़यों के विषय में तकनीकी जानकारी दी गयी. साथ ही नि:शुल्क जांच की गयी. एजेंसी के मालिक गोपाल लोधा ने कहा : हिंदुस्तान हीरो पहली बार इतना बड़ा शिविर लगा रहा है. मौके पर कंपनी के सोमित्र चक्रवर्ती, अभिषेक अग्रवाल, आशीष कुमार बेक, विकास चंद्र झा, अभिजीत मुखर्जी, रणवीर सिंह, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, अजय चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.