बीर बिरसा क्लब भतुआ ने खिताब जीता

26 बोक 18तलगडि़या. आदीवासी क्लब पारटांड़ की ओर से आयोजित ग्रामीण चैंपियन फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच बीर बिरसा क्लब भतुआ व फाइव स्टार क्लब मांझीडीह के बीच खेला गया. खेल के निर्धारित समय तक दो टीम दो- दो गोलसे बराबरी में रही. ट्रायब्रेकर के सहारे 3-5 से बीर बिरसा क्लब विजयी रही. विजेता व उपविजेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:04 PM

26 बोक 18तलगडि़या. आदीवासी क्लब पारटांड़ की ओर से आयोजित ग्रामीण चैंपियन फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच बीर बिरसा क्लब भतुआ व फाइव स्टार क्लब मांझीडीह के बीच खेला गया. खेल के निर्धारित समय तक दो टीम दो- दो गोलसे बराबरी में रही. ट्रायब्रेकर के सहारे 3-5 से बीर बिरसा क्लब विजयी रही. विजेता व उपविजेता टीम को झाविमो चंदनकियारी नवनिर्वाचित विधायक अमर बाउरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विजेता टीम बीर बिरसा क्लब भतुआ को छह हजार रूपये नगद व उपविजेता को चार हजार रूपये देकर सम्मानित किया. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाले टीम आदीवासी क्लब पारटांड व एमडी क्लब चिकसिया को दो-दो हजार रूपये सांत्वना पुरस्कार दिया गया. विधायक श्री बाउरी ने कहा : ग्रामीण क्षेत्रों में भी खिलाडि़यों की कमी नहीं है. बल्कि समय -समय पर प्रोत्साहन की जरूर है. मौके पर डॉ लखन ख्वास, निमाई महतो, संजय महथा, जहांगीर आलम, लालू अंसारी, श्याम पैतंडी,श्याम प्रसाद हेम्ब्रम, कांग्रेस सोरेन, प्रकाश हेम्ब्रम, बी हांसदा, शेलेंद्र सोरेन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version