आगलगी में लाखों की संपत्ति राख

26 बोक 21 – आग बुझाता दमकलकर्मी बोकारो. बीएसएल प्लांट के दुग्गल गेट पास सरोज राय की बिचाली दुकान में शुक्रवार की दोपहर एक बजे अचानक आग लग गयी. इसमें लाखों की संपत्ति राख हो गयी. घटना की सूचना अग्निशमन दस्ता को दी गयी. जब तक अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा, तब तक काफी नुकसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

26 बोक 21 – आग बुझाता दमकलकर्मी बोकारो. बीएसएल प्लांट के दुग्गल गेट पास सरोज राय की बिचाली दुकान में शुक्रवार की दोपहर एक बजे अचानक आग लग गयी. इसमें लाखों की संपत्ति राख हो गयी. घटना की सूचना अग्निशमन दस्ता को दी गयी. जब तक अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा, तब तक काफी नुकसान हो चुका था. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. जान की क्षति नहीं हुई है, 60 हजार रुपये नकद, 10 बोरा बेसन, पांच बोरा रहर कुट्टा, चोकर, 85 मन बिचाली, एक जेनेरेटर, कटर मशीन जल कर राख हो गयी. घटना के वक्त घर में केवल सरोज राय की पत्नी थी. सरोज जानवर बेचने का काम करते हैं. घटना के वक्त वह ग्राहकों के यहां दूध देने गये थे.

Next Article

Exit mobile version