सेक्टर 4एफ में चोरों का आतंक
बोकारो: सेक्टर 4 एफ क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है. आठ दिनों में चोरी की चार घटनाएं हुई हैं. इनमें से तीन घटना दिनदहाड़े हुई हैं. इससे चोरों के बढ़े हुए मनोबल का अंदाजा लगाया जा सकता है. सेक्टर 4एफ बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारियों का आशियाना है. चोरी की घटनाएं बढ़ने से […]
बोकारो: सेक्टर 4 एफ क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है. आठ दिनों में चोरी की चार घटनाएं हुई हैं. इनमें से तीन घटना दिनदहाड़े हुई हैं. इससे चोरों के बढ़े हुए मनोबल का अंदाजा लगाया जा सकता है. सेक्टर 4एफ बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारियों का आशियाना है. चोरी की घटनाएं बढ़ने से यहां रहने वाले बीएसएल अधिकारी भयभीत हैं. अधिकारियों ने सेक्टर में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
सेक्टर 4एफ के अधिकारी व निवासी रविवार को बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन कार्यालय में जमा हुए. एसोसिएशन महासचिव एके सिंह ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जतायी. कहा कि अधिकारी सुबह प्लांट निकल जाते हैं और देर शाम वापस घर लौटते हैं. चोरी की घटनाएं बढ़ने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गयी है. प्रबंधन व प्रशासन को सुरक्षा का ठोस इंतजाम करना चाहिए.
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं : अधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने बताया कि चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी बोकारो, सेक्टर-4 थाना प्रभारी से मिल चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. चोरों का मनोबल इतना बढा हुआ है कि एक के बाद घटना को अंजाम दे रहे हैं, वह भी दिन के उजाले में. अधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने सेक्टर में पेट्रोलिंग गश्ती बढ़ाने की मांग की. गनीमत है कि अभी तक खाली घरों में ही घटना हो रही है.