चिन्मय बोकारो तीसरे स्थान पर
बोकारो : रीजनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड 2014 का रिजल्ट निकल गया है. इसमें पूरे झारखंड से 24 स्टूडेंट्स चयनित किये गये हैं. ये सभी एक फरवरी 2015 को होने वाले इंडियन नेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड (आइएमओ)-2014 में शामिल होंगे. आरएमओ-2014 में चिन्मय विद्यालय बोकारो के कक्षा 11 वीं के अभिज्ञान भारती तीसरे स्थान पर रहे. वहीं डीपीएस […]
बोकारो : रीजनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड 2014 का रिजल्ट निकल गया है. इसमें पूरे झारखंड से 24 स्टूडेंट्स चयनित किये गये हैं. ये सभी एक फरवरी 2015 को होने वाले इंडियन नेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड (आइएमओ)-2014 में शामिल होंगे.
आरएमओ-2014 में चिन्मय विद्यालय बोकारो के कक्षा 11 वीं के अभिज्ञान भारती तीसरे स्थान पर रहे. वहीं डीपीएस रांची के क्लास 10 वीं शुभम शाह पहले स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर दून पब्लिक स्कूल धनबाद के क्लास 11 वीं के स्वास्तिक दत्ता रहे.डीपीएस रांची के सर्वाधिक स्टूडेंट्स : आरएमओ-2014 में डीपीएस रांची के सर्वाधिक पांच स्टूडेंट्स का चयन हुआ है. डीपीएस रांची का हीं स्टूडेंट्स राज्य में पहले पायदान पर रहा.
बोकारो के छह स्टूडेंट्स चयनित : आरएमओ-2014 में बोकारो के छह विद्यार्थी का चयन हुआ है. इनमें डीपीएस बोकारो के तीन व चिन्मय विद्यालय बोकारो के तीन स्टूडेंट्स शामिल हैं.