डकैती कांड का संदिग्ध पकड़ाया

बोकारो : आजाद नगर के रांची मुहल्ला में गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे रामगढ़ पुलिस ने माराफारी थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान रामगढ़ पुलिस इम्तियाज हुसैन (31 वर्ष) नामक युवक को अपने साथ ले गयी. रामगढ़ पुलिस को शक है कि इम्तियाज रामगढ़ में एक ज्वेलर्स में हुई डकैती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:36 AM
बोकारो : आजाद नगर के रांची मुहल्ला में गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे रामगढ़ पुलिस ने माराफारी थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान रामगढ़ पुलिस इम्तियाज हुसैन (31 वर्ष) नामक युवक को अपने साथ ले गयी.
रामगढ़ पुलिस को शक है कि इम्तियाज रामगढ़ में एक ज्वेलर्स में हुई डकैती कांड में शामिल है. आधी रात को पुलिस की इस कार्रवाई से इम्तियाज के परिजन परेशान हैं. उन्होंने पुलिस पर कोई जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है. शुक्रवार की सुबह इम्तियाज के पिता शहादत हुसैन ने मामले की जानकारी दी. बताया : आधी रात को पांच-छह पुलिस कर्मी हमारे घर में पीछे की दीवार तोड़ कर प्रवेश किया. इसके बाद सीधे मेरे बेटे के कमरे में चले गये. सभी पुलिस कर्मी चेहरे को मफलर से बांधे हुए थे. साथ ही शराब के नशे में थे. मेरे पुत्र को उठाया और लेकर जाने लगे. जब मेरी गर्भवती पुत्री ने विरोध किया, तो उसके साथ भी र्दुव्‍यवहार किया. पुलिस वालों के जाने के बाद रात को ही घर से 10 हजार रुपया, एक सोने का चेन व सोने की कानबाली भी गायब है.
इधर माराफारी थाना प्रभारी राजकुमार यादव के नाम रामगढ़ थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने एक आवेदन दिया है. उसमें रामगढ़ में हुई डकैती कांड का हवाला देते हुए इम्तियाज को पूछताछ के लिए ले जाने की बात कही है. पूछताछ के बाद स्थिति अनुसार अवगत कराने की बात श्री सिन्हा ने आवेदन में कही है.

Next Article

Exit mobile version