बंद मिली कई जन वितरण दुकान

गांधीनगर: बेरमो की अनुमंडलाधिकारी अनिता सहाय ने सोमवार को चावल दिवस के मौके पर बेरमो प्रखंड के कई जन वितरण दुकानों का औचक निरीक्षण किया. जरीडीह बाजार पश्चिमी पंचायत के डीलर मनोज कुमार साव की दुकान में रजिस्टर, रसीद सहित गोदाम में अनाज स्टॉक की जांच की. बीपीएल पंजी का अवलोकन किया. पंजी में निगरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 10:08 AM

गांधीनगर: बेरमो की अनुमंडलाधिकारी अनिता सहाय ने सोमवार को चावल दिवस के मौके पर बेरमो प्रखंड के कई जन वितरण दुकानों का औचक निरीक्षण किया. जरीडीह बाजार पश्चिमी पंचायत के डीलर मनोज कुमार साव की दुकान में रजिस्टर, रसीद सहित गोदाम में अनाज स्टॉक की जांच की.

बीपीएल पंजी का अवलोकन किया. पंजी में निगरानी समिति का हस्ताक्षर नहीं रहने पर डीलर को सख्त हिदायत दी. उपस्थित लाभुकों से अनाज वितरण के बाबत जानकारी ली. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें निर्धारित मात्र से कम अनाज मिलता है.

एसडीएम ने इसके बाद डीलर को फटकार लगायी. संडेबाजार व चंद्रपुरा में भी दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान जरीडीह बाजार में डीलर कामेश्वर पांडेय, राजमती देवी, बेरमो में भरत सिंह, रामा शंकर सिंह, हरेंद्र कुमार की दुकान बंद पायी गयी. इन बंद दुकानों के डीलर से कारण बताओ नोटिस मांगा है. श्रीमती सहाय ने कहा कि पीडीएस डीलर दुकानों को नियमित खोलें. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version