कार्यकाल पूरा करेगी सरकार : ददई

बोकारो: कांग्रेस के समर्थन से झारखंड में बनी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. भाजपा-झाविमो फ्लॉप हो चुकी है. यह बातें विश्रमपुर के विधायक सह इंटक महामंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने रविवार की देर शाम बोकारो में प्रभात खबर से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बिना भेदभाव के काम करेगी. जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 10:09 AM

बोकारो: कांग्रेस के समर्थन से झारखंड में बनी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. भाजपा-झाविमो फ्लॉप हो चुकी है. यह बातें विश्रमपुर के विधायक सह इंटक महामंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने रविवार की देर शाम बोकारो में प्रभात खबर से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बिना भेदभाव के काम करेगी. जनता का विकास होगा. भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए सरकार कड़े फैसले लेगी. किसान, गरीब, मजदूर के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा.श्री दुबे ने कहा कि राज्य में सरकार का बनना जरूरी था. जनता पर बार-बार चुनाव थोपना उचित नहीं है.

इसलिए पार्टी आलाकमान ने सरकार बनाने में सहयोग करने का निर्देश दिया. मैं चाहे मंत्री, विधायक या सांसद रहूं या न रहूं, जनता की सेवा करता रहुंगा. धनबाद संसदीय क्षेत्र से अगला सांसद व विधायक कांग्रेस का ही होगा. पार्टी के कार्यकर्ता-पदाधिकारी सक्रिय हैं.

मजदूरों की समस्याओं का होगा समाधान : श्री दुबे ने कहा कि संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं का समाधान होगा. इसके लिए यूनियन प्रयासरत है. बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन का मामला कई माह से लंबित है. ठेका मजदूरों का वेतनमान निर्धारित नहीं हो रहा है. सेल कर्मियों की पेंशन स्कीम का मामला लटका हुआ है. विस्थापित, मृत कर्मियों के आश्रितों का मामला भी पेंडिंग में है. यूनियन इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है, बहुत जल्द सकारात्मक परिणाम दिखेगा.

Next Article

Exit mobile version