सावन के बरसे बदरिया, चलो बाबा नगरिया

बोकारो: भगवान शंकर का प्रिय मास सावन 23 जुलाई से शुरू होगा. अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. शिव भक्तों का उत्साह चरम पर है. वैसे तो भोले शंकर की आराधना सालों भर होती है, लेकिन सावन में पार्थिव शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है. खासकर, सोमवार को. यही कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 10:11 AM

बोकारो: भगवान शंकर का प्रिय मास सावन 23 जुलाई से शुरू होगा. अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. शिव भक्तों का उत्साह चरम पर है. वैसे तो भोले शंकर की आराधना सालों भर होती है, लेकिन सावन में पार्थिव शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है. खासकर, सोमवार को. यही कारण है कि शिव भक्तों को सावन माह का इंतजार बेसब्री से रहता है.

सावन के पावन माह में बाबा नगरी देवघर जाने की होड़ मच जाती है. जगह-जगह शिव मंदिरों को आकर्षक रूप दिया जाता है. शिव की प्रतिमा व शिवलिंग को फूल-माला से सजाया जाता है. बेल पत्र, धतूरा व दूध से पूजा की जाती है.

चास-बोकारो के शिवालयों में सावन की तैयारी शुरू हो गयी है. सावन को लेकर बाजार सज गये हैं. जगह-जगह कांवर की दुकानें लगी हैं. चौक -चौराहे पर हिंदी-भोजपुरी बोलबम गीत गूंज रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version