बोकारो: कांग्रेस का 130 वां स्थापना दिवस रविवार को बोकारो में सेक्टर चार स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय में मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी के 130 साल के सफर को याद किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की. भविष्य में कांग्रेस को और भी सुदृढ़ व सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का गठन देश से अंगरेजों को भगाने व आजादी दिलाने के लिए किया गया था. उन्होंने कहा : देश को सुचारु रूप से चलाने के लिए कांग्रेस पार्टी को संगठित होकर आगे बढ़ने की जरूरत है.
पंचायत से जिला स्तर तक कार्यकर्ताओं को संगठित कर पार्टी को मजबूत बनाना होगा, अन्यथा पार्टी पिछड़ जायेगी. मौके पर वासुदेव मिश्र, मनोज कुमार, रीता सिंह, विमल कृष्ण चौबे, लालमोहन लायक, सगीर अंसारी, बालेश्वर सिंह राठौर, इमारत हुसैन, जलेश्वर दास, सिकंदर अंसारी, विक्रम जयकिशोर, दिलीप गुप्ता, अवधेश राय, हुसैन अंसारी, आनंद सोरेन, हसनुल्लाह अंसारी, दीनानाथ पांडे, बीएस चौधरी आदि उपस्थित थे.