पेलोडर पर गिरे चट्टान, ऑपरेटर बचा

बेरमो फोटो जेपीजी 29-1 चट्टान में दबा पेलोडरप्रतिनिधि, गांधीनगरसीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के खासमहल परियोजना में रविवार की देर शाम पेलोडर संख्या 988॥ ओबी हटाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इसमें ऑपरेटर प्रेमराज बाल-बाल बच गया. स्थानीय कामगारों ने बताया कि दूसरी पाली में रात लगभग 8:30 बजे माइंस के फेज के समक्ष ओबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 29-1 चट्टान में दबा पेलोडरप्रतिनिधि, गांधीनगरसीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के खासमहल परियोजना में रविवार की देर शाम पेलोडर संख्या 988॥ ओबी हटाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इसमें ऑपरेटर प्रेमराज बाल-बाल बच गया. स्थानीय कामगारों ने बताया कि दूसरी पाली में रात लगभग 8:30 बजे माइंस के फेज के समक्ष ओबी हटाया जा रहा था. इसी क्र म में ऊपर से भारी पत्थर खिसक कर पेलोडर के अगले भाग पर जा गिरे. किसी तरह ऑपरेटर प्रेमराज ने केबिन से बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. कामगारों ने बताया कि इस दुर्घटना में पेलोडर को लाखों का नुकसान हुआ है. परियोजना के इंजीनियर बबन प्रसाद ने भी घटना की पुष्टि की है. दुर्घटना के बाद स्थानीय कामगारों में रोष है. उनका कहना है कि काम के अत्यधिक दबाव के कारण छोटे फेज मे ओबी हटाने के लिए जबरन भेज दिया जाता है, जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. मालूम हो कि विगत दो महीने मे यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है, जिसमें अब तक तीन मशीनों को करोड़ों का नुकसान हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version