समिति ने किया वस्त्र वितरण
बेरमो फोटो जेपीजी 27-3 वस्त्र देते फुसरो. विकलांग कल्याण समिति बेरमो ने हिंदुस्तान पुल के समीप बाबा आम्टे नगर में सोमवार को कुष्ठ रोगियों के बीच वस्त्र का वितरण किया. इस दौरान 20 साड़ी, 20 धोती व 20 गमछा बांटे गये. लोगों के बीच चूड़ा-तिलकुट भी बांटा गया. मौके पर सचिव भुनेश्वर महतो, अध्यक्ष अशोक […]
बेरमो फोटो जेपीजी 27-3 वस्त्र देते फुसरो. विकलांग कल्याण समिति बेरमो ने हिंदुस्तान पुल के समीप बाबा आम्टे नगर में सोमवार को कुष्ठ रोगियों के बीच वस्त्र का वितरण किया. इस दौरान 20 साड़ी, 20 धोती व 20 गमछा बांटे गये. लोगों के बीच चूड़ा-तिलकुट भी बांटा गया. मौके पर सचिव भुनेश्वर महतो, अध्यक्ष अशोक पाठक, अजीत रविदास, उमेश तुरी, दीपक महतो, आशा कुमारी, कमलनाथ महतो, सहदेव महतो आदि उपस्थित थे.