पेस आइआइटी व मेडिकल में प्रवेश परीक्षा चार जनवरी को
बोकारो: पेस आइआइटी और मेडिकल सेंटर की बोकारो शाखा की ओर से कक्षा 10 में पढ़ने वाले बोकारो व झारखंड के सभी जिलों के छात्र-छात्राओं के लिए चार जनवरी 2015 को प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. पेस बोकारो शाखा के निदेशक डीएस राजपूत ने सोमवार को बताया : परीक्षा से बोकारो सहित पूरे झारखंड के आर्थिक […]
बोकारो: पेस आइआइटी और मेडिकल सेंटर की बोकारो शाखा की ओर से कक्षा 10 में पढ़ने वाले बोकारो व झारखंड के सभी जिलों के छात्र-छात्राओं के लिए चार जनवरी 2015 को प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.
पेस बोकारो शाखा के निदेशक डीएस राजपूत ने सोमवार को बताया : परीक्षा से बोकारो सहित पूरे झारखंड के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे. द्विवर्षीय क्लास रूम प्रोग्राम में अत्यंत कम फीस, जिसकी अधिकतम शुल्क दो वर्ष के लिए मात्र 63,000 रुपये रखी गयी है.
इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण नि:शुल्क रखा गया है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं आसानी से प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सके. परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को 02 जनवरी 2015 तक पेस बोकारो शाखा में पंजीकरण सुनिश्चित करना अनिवार्य है. इस महत्वपूर्ण परीक्षा के माध्यम से प्रतिभावान चयनित छात्र-छात्राओं में से इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए पेस संस्थान में उनका नामांकन होगा. पेस आइआइटी और मेडिकल संस्थान पूरे देश में जहां-जहां उनकी शाखा स्थापित है, उन सभी शाखाओं पर इस प्रकार की प्रवेश परीक्षा होती है. पेस संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण त्यागी सामाजिक दायित्व के तहत ऐसी परीक्षा आयोजित करते हैं.