इ-मेल पर समस्या सुलझायेंगे बिरंची

बोकारो: एमएलए36बोकारोजीमेल डॉट कॉम यह बोकारो के विधायक का इ-मेल आइडी है. इस आइडी पर कोई भी अपनी समस्या विधायक के समक्ष रख सकता है. यह जानकारी बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने दी. श्री नारायण सोमवार को सेक्टर-1 स्थित परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा : अगर वह क्षेत्र में रहे तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:03 AM

बोकारो: एमएलए36बोकारोजीमेल डॉट कॉम यह बोकारो के विधायक का इ-मेल आइडी है. इस आइडी पर कोई भी अपनी समस्या विधायक के समक्ष रख सकता है. यह जानकारी बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने दी. श्री नारायण सोमवार को सेक्टर-1 स्थित परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

कहा : अगर वह क्षेत्र में रहे तो कोई सीधे मुझसे संपर्क किया जा सकता है. क्षेत्र से बाहर रहने की स्थिति में इस इ-मेल के जरिये कोई भी अपनी समस्या से मुङो अवगत करा सकता है. समस्या का समाधान किया जायेगा. बोकारो की जनता ने जिस काम के लिए चुना है, उसे किसी भी हाल में पूरा करूंगा.

मौका भी चैलेंज भी : श्री नारायण ने कहा : बोकारो विस में अभी तक विकास की गाड़ी ने दौड़ नहीं लगायी है. विकास कर बोकारो के जनता का दिल जीतने का मौका है. चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का विकास करना प्राथमिकता है. यह मेरे लिए चैलेंज भी है. जनता से पूर्ण बहुमत दिया है, अब पूरा विकास करना हमारा काम है. नये साल से ही क्षेत्र में विकास दिखने लगेगा. विकास के जरिये ही यश कमायेंगे.

अधिकारियों के साथ की बैठक : इससे पहले श्री नारायण ने एनएच, पेयजल व स्वस्थ विभाग के अधिकारी के साथ बैठक की. सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया : राज-पाठ बदला है, इसलिए विकास की गति को बढ़ाने का काम करे. सिविल सजर्न को 03 जनवरी तक रोस्टर सौपने का निर्देश दिया है. रोस्टर में विस क्षेत्र के हर अस्पताल में मौजूद संसाधनों का ब्यौरा देने की बात कही गयी है. पेयजल विभाग के अधिकारी को जल्द से जल्द चास पेयजल आपूर्ति योजना का पूरा करने का निर्देश दिया. एनएच विभाग के अधिकारी को गरगा पूल का निर्माण काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. सभी विभाग के अधिकारी ने विधायक को अपनी समस्या बतायी व अधूरे प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version