मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी और नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट को जब भी अपने कॅरियर के बारे में कोई सलाह मश्विरा करना होता है तो वे अपने परिवार के बजाय अपने मार्गदर्शक करण जाैहर से सलाह लेना पसंद करती हैं.
करण जौहर ने आलिया को पिछले साल अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ लॉन्च किया था.
एक साक्षात्कार में आलिया ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘‘करण मेरे लिए मार्गदर्शक जैसे हैं. इस उद्योग में आने की बात देखी जाए तो उन्होंने एक तरह से मुझे जन्म ही दिया है. मैं जो भी फैसला लेती हूं, उनसे जरुर सलाह करती हूं. वे बेशक चाहते हैं कि मैं अपने फैसले खुद लूं. वे चाहते हैं कि मैं गलतियां करुं और उनसे सीख लूं. वे मेरे जीवन और कॅरियर का एक अहम हिस्सा हैं.’’