राकोमसं ने प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

बेरमो फोटो जेपीजी 30-6 प्रबंधन को मांग पत्र सौंपतेप्रतिनिधि, कथारासीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत कथारा वाशरी के कर्मियों व ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर राकोमसं ददई गुट ने मंगलवार को वाशरी कैंटीन से जुलूस निकाला गया. शाखा सचिव अनूप सोय के नेतृत्व में जुलूस में शामिल लोग प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते वाशरी पीओ कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 30-6 प्रबंधन को मांग पत्र सौंपतेप्रतिनिधि, कथारासीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत कथारा वाशरी के कर्मियों व ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर राकोमसं ददई गुट ने मंगलवार को वाशरी कैंटीन से जुलूस निकाला गया. शाखा सचिव अनूप सोय के नेतृत्व में जुलूस में शामिल लोग प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते वाशरी पीओ कार्यालय पहुंचे. यहां रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि वाशरी प्रबंधन को मजदूरों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. ठेका मजदूरों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. हाइपावर कमेटी के फैसलों को लागू नहीं किया गया है. ठेका मजदूरों को सीएमपीएफ नंबर भी नहीं दिया गया है. प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. पीओ रमण कुमार ने कहा कि महाप्रबंधक के साथ बैठक कर समस्याओं का निदान कराया जायेगा. प्रदर्शन में संघ के विकास कुमार सिंह, इसराफिल अंसारी, एरिया सचिव अजय कुमर सिंह, संतोष कुमार आस, अख्तर हुसैन, गणेश गोप, वेदव्यास चौबे, मुर्शीद आलम, नुर आलम, जगरनाथ प्रसाद, अमीर हुसैन, कौशर अंसारी, सुंदर कमार, तालेश्वर यादव, तुलसी यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version