बीओआइ बेरमो शाखा का उद्घाटन आज

फुसरो. बैंक ऑफ इंडिया के नये बेरमो शाखा का उद्घाटन 31 दिसंबर को फुसरो बाजार स्थित मेन रोड में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक प्रभाकर चौकी करेंगे. शाखा प्रबंधक लावण्या ने यह जानकारी दी. मौके पर बीओआइ के आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार साहू भी उपस्थित रहेंगे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

फुसरो. बैंक ऑफ इंडिया के नये बेरमो शाखा का उद्घाटन 31 दिसंबर को फुसरो बाजार स्थित मेन रोड में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक प्रभाकर चौकी करेंगे. शाखा प्रबंधक लावण्या ने यह जानकारी दी. मौके पर बीओआइ के आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार साहू भी उपस्थित रहेंगे.