सामुदायिक भवन को कब्जामुक्त करने की मांग
बेरमो. पेटरवार प्रखंड के पिछरी गांव के मांझी कुल्ही टोला के ग्रामीणों ने बीएंडके जीएम को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर सीएसआर से बनाये गये सामुदायिक भवन को कब्जामुक्त करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि निर्माणकर्ता द्वारा दो साल से उक्त सामुदायिक भवन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा गया है. […]
बेरमो. पेटरवार प्रखंड के पिछरी गांव के मांझी कुल्ही टोला के ग्रामीणों ने बीएंडके जीएम को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर सीएसआर से बनाये गये सामुदायिक भवन को कब्जामुक्त करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि निर्माणकर्ता द्वारा दो साल से उक्त सामुदायिक भवन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा गया है. पत्र में अशोक मुर्मू, राजेश टुडू, अजय मुर्मू, खाडू मांझी, वीरेंद्र टुडू, मोहन कुमार, जीवन महतो आदि के हस्ताक्षर हैं.