कड़ाके की ठंड ने ली अधेड़ की जान
30 बोक 84 – मृतक के परिजनकसमार. कड़ाके की ठंड से मंगलवार की सुबह हरि दत्त (60) की मौत हो गयी. मृतक कसमार प्रखंड अंतर्गत चट्टी बनिया टोला का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने पर मुखिया अमरदीप महाराज ने गांव पहुंच कर परिजनों को सरकार की तरफ से सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन […]
30 बोक 84 – मृतक के परिजनकसमार. कड़ाके की ठंड से मंगलवार की सुबह हरि दत्त (60) की मौत हो गयी. मृतक कसमार प्रखंड अंतर्गत चट्टी बनिया टोला का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने पर मुखिया अमरदीप महाराज ने गांव पहुंच कर परिजनों को सरकार की तरफ से सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. परिजनों का कहना है कि हरि की मौत के बाद परिवार के सामने भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं रह गया है. बेटा आनंद दत्त वर्षों से लापता है.