… स्वागत के लिए चास-बोकारो सड़क पर

30 बोक 63 – बाइपास में सेवा के लिए तैयार चास के दवा व्यवसायी30 बोक 99, 104 – श्री राम मंदिर सेक्टर वन में शरद महोत्सव आयोजन समिति का स्टॉल पर चाय की चुस्की लेते लोग – सेवा का अद्भुत नजारा देखा लोगों ने – चास में सात स्टॉलों पर थी चाय-पानी की व्यवस्था संवाददाता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

30 बोक 63 – बाइपास में सेवा के लिए तैयार चास के दवा व्यवसायी30 बोक 99, 104 – श्री राम मंदिर सेक्टर वन में शरद महोत्सव आयोजन समिति का स्टॉल पर चाय की चुस्की लेते लोग – सेवा का अद्भुत नजारा देखा लोगों ने – चास में सात स्टॉलों पर थी चाय-पानी की व्यवस्था संवाददाता, बोकारो/चास शरद महोत्सव के नाम से चास ही नहीं, बोकारो वासियों में भी हर्ष का माहौल था. महोत्सव की झांकी में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मंगलवार को पूरा चास-बोकारो सड़क पर उतरा हुआ था. बोकारो के सेक्टर वन स्थित राम मंदिर से चास के चंद्रा टॉकिज तक यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. चास चेक पोस्ट से चंद्रा टॉकिज तक कुल सात सेवा स्टॉल लगाये गये थे. सभी स्टॉल पर आम लोगों व महोत्सव झांकी में शामिल श्रद्धालुओं के बीच पानी, बिस्कुट, चाय व फ्रूटी बांटी जा रही थी. बोकारो से चास तक सड़क को धोया गया था.चेकपोस्ट से शुरू हुआ सेवा का सिलसिलासेवा का सिलसिला सेक्टर वन स्थित श्रीराम मंदिर के समीप शरद महोत्सव आयोजन समिति की ओर से शुरू हुआ. इसके बाद चास चेक पोस्ट में दवा व्यवसायी (होलसेल मार्केट) द्वारा स्टॉल लगाया गया था. सदस्य सुजीत चौधरी, गोपाल टमकोरिया, पप्पूजी, सुनील, अमर, प्रेम कुमार सिंह, राकेश कुमार, केदार, ज्योति, उमेश, कैलाश अग्रवाल, प्रवीण मोदी, पिंटू मौजूद थे. थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पलानी इंटरप्राइजेज चास के स्टॉल पर अनिल कुमार मलानी, शिव कुमार अग्रवाल, गोपाल आदि मौजूद थे. सदर बाजार चास, व्यावसायिक समिति, सेवा समिति की ओर से भी स्टॉल लगाया गया था. आखिरी प्रवेश द्वार के समीप डाक बम सेवा समिति ने स्टॉल लगाया था.

Next Article

Exit mobile version