अस्पताल में सीसीएलकर्मी की मौत
कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी में कार्यरत ग्रेड थ्री फीटर एसके स्वामी (36) की मौत मंगलवार को सीसीएल गांधीनगर अस्पताल (रांची) में इलाज के दौरान हो गयी. वे अपने पीछे तीन बहन छोड़ गये हैं. कर्मी का शव आज कथारा दो नंबर कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचते ही मातम पसर गया. कथारा जीएम एम कोटेश्वर राव, […]
कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी में कार्यरत ग्रेड थ्री फीटर एसके स्वामी (36) की मौत मंगलवार को सीसीएल गांधीनगर अस्पताल (रांची) में इलाज के दौरान हो गयी. वे अपने पीछे तीन बहन छोड़ गये हैं. कर्मी का शव आज कथारा दो नंबर कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचते ही मातम पसर गया. कथारा जीएम एम कोटेश्वर राव, पीओ प्रशांत वाजपेयी, अजय कुमार सिंह, एन के मिश्रा, विश्वनाथ राज, मनोज कुमार यादव आदि उनके आवास पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को ढांढ़स बंधाया.