विस्थापित बचाओ महारैली को लेकर झाविमो की बैठक
बेरमो फोटो जेपीजी 30-10 बैठक करते फुसरो. बेरमो अनुमंडल के विस्थापितों के हक-अधिकार को लेकर झाविमो विस्थापित बचाओ महारैली करेगी. मंगलवार को पिछरी कोलियरी के विस्थापितों के साथ में यह बात झाविमो नेता काशीनाथ सिंह ने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जनवरी या फरवरी में रैली होगी, जिसमें पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सहित कई […]
बेरमो फोटो जेपीजी 30-10 बैठक करते फुसरो. बेरमो अनुमंडल के विस्थापितों के हक-अधिकार को लेकर झाविमो विस्थापित बचाओ महारैली करेगी. मंगलवार को पिछरी कोलियरी के विस्थापितों के साथ में यह बात झाविमो नेता काशीनाथ सिंह ने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जनवरी या फरवरी में रैली होगी, जिसमें पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सहित कई विधायक भाग लेंगे. श्री सिंह ने कहा कि डीआरएंडआरडी, डीवीसी, बीसीसीएल, सीसीएल, सेल द्वारा विस्थापितों का लगभग 20 हजार एकड़ भूमि कब्जा कर रखा गया है. इसे मुक्त कराने के लिये आंदोलन किया जायेगा. मौके पर हरखलाल महतो, इंद्रदेव शर्मा, काली सिंह, मनोज सिंह, निर्मल मल्लाह, लाल बाबू सिंह, कार्तिक सिंह, बैजनाथ सिंह, सावित्री देवी, सारो देवी, जमुनी देवी, पारो देवी आदि उपस्थित थे.