बोकारो: मंगलवार की सुबह केरल से बोकारो के शिक्षा जगत को शोक भरी खबर आयी. श्री अयप्पा स्कूल के पूर्व निदेशक व सलाहकार के. वेणुगोपाल का निधन हो गया.
खबर जिसने सुनी, अवाक रह गया. विश्वास करना मुश्किल हो रहा था. बोकारो के शिक्षाविदों में शोक की लहर फैल गयी. बोकारो के शिक्षा जगत में 40 वर्ष गुजारने के बाद के. वेणुगोपाल वर्ष 2012 में सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद अपने पैतृक आवास स्थान केरल चले गये. वहीं दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की देर रात उनका निधन हो गया.