व्यवस्था में सुधार को ले होंगे औचक निरीक्षण
संवाददाता, बोकारोराज्य के नये सीएम व मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी अब फिल्ड में रहेंगे. बोकारो डीसी ने इससे संबंधित निर्देश सभी अधिकारियों को दे दिया है. निर्देश में कहा गया है कि व्यवस्था सुधारने के लिए संबंधित अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे. खासकर स्कूल, हेल्थ सेंटर आदि […]
संवाददाता, बोकारोराज्य के नये सीएम व मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी अब फिल्ड में रहेंगे. बोकारो डीसी ने इससे संबंधित निर्देश सभी अधिकारियों को दे दिया है. निर्देश में कहा गया है कि व्यवस्था सुधारने के लिए संबंधित अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे. खासकर स्कूल, हेल्थ सेंटर आदि में औचक निरीक्षण करने को कहा गया है. सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को जनता से मिलने व उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा गया है. सीएस व उसके बाद उपायुक्त का निर्देश मिलने के साथ ही अधिकारी रेस हो गये हैं. औचक निरीक्षण के संबंध में जानकारी मिलने पर कर्मचारी भी सकते में हैं.——होगा बायोमीट्रिक सिस्टम लागूजिला के सभी स्कूल व अन्य विभागों में बायोमीट्रिक सिस्टम लागू होगा. बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थिति बनायी जायेगी. इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया है. विभागीय जानकारी के मुताबिक स्कूलों में जनवरी माह के अंत तक बायोमीट्रिक मशीन लग जायेंगे. इसके लिए कर्मचारियों के पंजीकरण भी लगभग पूरा कर लिया गया है.