बीएसएल : सर्विलांस ऑडिट शुरू

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में स्थापित आइएसओ 14001:2004 इएमएस व ओहसास 18001:2007 प्रणालियों के सर्विलांस ऑडिट की शुरुआत मंगलवार को बैठक के साथ हुई. महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सिलेंस) शंकर चौधरी ने कार्यक्रम की जानकारी दी. उप महाप्रबंधक (बीइ) व प्रबंधन प्रतिनिधि आर शर्मा ने चार दिनों के अंकेक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया़ अंकेक्षक के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:04 AM

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में स्थापित आइएसओ 14001:2004 इएमएस व ओहसास 18001:2007 प्रणालियों के सर्विलांस ऑडिट की शुरुआत मंगलवार को बैठक के साथ हुई. महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सिलेंस) शंकर चौधरी ने कार्यक्रम की जानकारी दी.

उप महाप्रबंधक (बीइ) व प्रबंधन प्रतिनिधि आर शर्मा ने चार दिनों के अंकेक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया़ अंकेक्षक के रूप में टीयूवी से सुमन गुप्ता, एलसी जैन, ए चटर्जी, एसके राय, अनिंदा गांगुली मौजूद थ़े.

चार दिवसीय अंकेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन संयंत्र की सुरक्षा व अग्निशमन विभाग, पर्यावरण नियंत्रण विभाग, प्लांट स्थित व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र का ऑडिट किया गया़ कार्यक्रम का समापन दो जनवरी को होगा. बैठक में महाप्रबंधक (एचएसएम) डी चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (स्लैबिंग मिल) एन गुहा, महाप्रबंधक (विपणन) एसपी पाढ़ी, महाप्रबंधक (कोक अवन) एमपी रेड्डी, विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी, संयंत्र के विभिन्न विभागों के सिस्टम रिसोर्स पर्सन (एसआरपी) मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version