कर्मियों को बंधक बना कर 200 बैटरी लूटा

कथारा. सीसीएल जारंगडीह कोलियरी की यूजी माइंस स्थित बत्ती घर में मंगलवार की रात अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना कर 200 पुराना केप लैंप बैटरी ले भागे. जानकारी के अनुसार रात में अपराधी बत्ती घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और विश्राम घर में तैनात रात्रि पाली मजदूर खेदन नायक को हथियार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

कथारा. सीसीएल जारंगडीह कोलियरी की यूजी माइंस स्थित बत्ती घर में मंगलवार की रात अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना कर 200 पुराना केप लैंप बैटरी ले भागे. जानकारी के अनुसार रात में अपराधी बत्ती घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और विश्राम घर में तैनात रात्रि पाली मजदूर खेदन नायक को हथियार का भय दिख कर अपने कब्जे में कर बत्ती घर दरवाजा खुलवाया. वहां कर्मी बेनी नायक, मो कलीम, संपत्ति राम के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना कर अंदर रखे लगभग 200 पुराने बैटरी बोरी में भर कर ले भागे. जारंगडीह कोलियरी में इस तरह की पहली घटना है. घटना की सूचना सुरक्षा विभाग को दे दी गयी है. विभागीय इंचार्ज ने लगभग 125 बैटरी चोरी होने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version