मजदूरों को परेशान करने का आरोप
बेरमो. भाजपा के बोकारो जिला महामंत्री व राकोमयू के ढोरी एरिया सचिव जगरनाथ राम ने सीसीएल ढोरी व बीएंडके एरिया प्रबंधन पर एक यूनियन के इशारे पर मजदूरों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. श्री राम ने कहा कि मजदूरों का संडे ड्यूटी बंद किया जा रहा है. बेवजह हाजिरी काट दी जा रही […]
बेरमो. भाजपा के बोकारो जिला महामंत्री व राकोमयू के ढोरी एरिया सचिव जगरनाथ राम ने सीसीएल ढोरी व बीएंडके एरिया प्रबंधन पर एक यूनियन के इशारे पर मजदूरों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. श्री राम ने कहा कि मजदूरों का संडे ड्यूटी बंद किया जा रहा है. बेवजह हाजिरी काट दी जा रही है. बिजली-पानी कनेक्शन भी काटा जा रहा है. एक साजिश के तहत मजदूरों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने प्रबंधन को आगाह करते हुए कहा है कि प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज आये अन्यथा भाजपा आंदोलन को विवश होगी. मजदूर धौड़ा व कॉलोनी में पूर्व की भांति बिजली-पानी आपूर्ति बहाल किया जाये. इधर, भाजपा नेता टीनू सिंह, विनोद महतो, धनेश्वर महतो, मदन गुप्ता, अजय शर्मा, शिवलाल रवि, नित्यानंद भारती, बसंती देवी, रानी देवी, मदन श्रीवास्तव ने भी प्रबंधन के मजदूर विरोधी रवैये की कड़ी निंदा की है.