जश्न में डूबे पर खतरों का भी रखे ख्याल
खतरे से खाली नहीं है दामोदर तट फुसरो नगर. कोयलांचल के पिकनिक स्पॉटों पर प्रशासन द्वारा बोर्ड लगा कर सख्त हिदायत दिये गये हैं. बावजूद लोग नये साल के जश्न में दामोदर व तेनुघाट डैम की हसीन वादियों का लुफ्त लेने के चक्कर में खतरों को भूल जाते हैं. दामोदर किनारे कहीं भी पानी पर […]
खतरे से खाली नहीं है दामोदर तट फुसरो नगर. कोयलांचल के पिकनिक स्पॉटों पर प्रशासन द्वारा बोर्ड लगा कर सख्त हिदायत दिये गये हैं. बावजूद लोग नये साल के जश्न में दामोदर व तेनुघाट डैम की हसीन वादियों का लुफ्त लेने के चक्कर में खतरों को भूल जाते हैं. दामोदर किनारे कहीं भी पानी पर उतरना खतरे से खाली नहीं है. नदी की धार काफी तीव्र है. पत्थर फिसलन भरी होती है. दामोदर नदी के राजाबेड़ा तट पर घटी घटनाओं के बाद प्रशासन ने पुल के समीप बोर्ड लगा कर साफ तौर पर चेतावनी लिखा है. जैसे-जैसे लोग जश्न में डूबने लगते हैं व खतरों को भूल जाते है. सड़क पर आवागमन के दौरान भी नशे में लोग गिर कर घायल होते हैं. ऐसे में पिकनिक के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है. दामोदर के हथियापत्थर, राजाबेड़ा भंडारदह तट, बोरवाघाट तट, जरीडीह बाजार दामोदर नदी तट, इंदरचुआ, तेनुघाट डैम तट, बनासो मंदिर तट, कॉजवे तट पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने जुटते हैं.