…जाम से हुए परेशान चास जाने-आने वाले

31 बोक 29 – बच्चे को टीका लगवाने जाना है जाने दो भाई31 बोक 30 – मेरी थकान की परेशानी को समझो31 बोक 31 – आखिर आ ही गयी पैदल जाने की नौबत31 बोक 32 – पैदल के साथ-साथ बैग ढोने की परेशानी बोकारो : बुधवार का दिन चास-बोकारो के लिए परेशानियों का भरा दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:03 PM

31 बोक 29 – बच्चे को टीका लगवाने जाना है जाने दो भाई31 बोक 30 – मेरी थकान की परेशानी को समझो31 बोक 31 – आखिर आ ही गयी पैदल जाने की नौबत31 बोक 32 – पैदल के साथ-साथ बैग ढोने की परेशानी बोकारो : बुधवार का दिन चास-बोकारो के लिए परेशानियों का भरा दिन रहा. एक ओर नया मोड़ में सुबह आठ बजे से साढ़े 11 बजे तक जाम लगी रही. वहीं चास गरगा पुल पर लगे जाम ने चास वासियों को जम कर परेशान किया. बाहर से आने वाले लोगों को चास स्थित गरगा पुल के समीप एमडी बंगला के पास ही वाहन से उतर जाना पड़ रहा था. पैदल पुल पार कर चास जाने के लिए भी कम दिक्कत नहीं झेलने पड़ रहे थे. 10 बजे चास पुल के समीप लोग जुटने लगे. साढ़े 10 बजते-बजते पुल पूरी तरह पैक हो गयी. जाम दिन के डेढ़ बजे तक समाप्त हुई.

Next Article

Exit mobile version