डीवीसी की बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन करेगा झामुमो

झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक में कई निर्णय दो जनवरी को सीटीपीएस व बीटीपीएस प्रबंधन को दिया जायेगा स्मार पत्र5 जनवरी को जरीडीह थाने का होगा घेरावबेरमो फोटो जेपीजी 31-16 बैठक मंे उपस्थित लोगप्रतिनिधि, भंडारीदहझामुमो जिला कार्य समिति की बैठक भंडारीदह स्थित मनोरंजन गृह परिसर में जयनारायण महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:04 PM

झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक में कई निर्णय दो जनवरी को सीटीपीएस व बीटीपीएस प्रबंधन को दिया जायेगा स्मार पत्र5 जनवरी को जरीडीह थाने का होगा घेरावबेरमो फोटो जेपीजी 31-16 बैठक मंे उपस्थित लोगप्रतिनिधि, भंडारीदहझामुमो जिला कार्य समिति की बैठक भंडारीदह स्थित मनोरंजन गृह परिसर में जयनारायण महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गयी. झारखंड में अनियमित बिजली को लेकर विचार-विमर्श किया गया. झामुमो के जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष मोहन लाल मुर्मू के बेवजह गिरफ्तार कर जेल भेजने का विरोध किया गया. बैठक में डीवीसी की बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. दो जनवरी को सीटीपीएस एवं बीटीपीएस प्रबंधन को स्मार पत्र सौंपा जायेगा. वहीं मोहन लाल मुर्मू को जेल भेजने के विरोध में पांच जनवरी को जरीडीह थाना का घेराव किया जायेगा. मौके पर विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन साजिश के तहत बिजली कटौती कर रहा है. इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेण, जिला सचिव बेनीलाल महतो, बोकारो मंडल अध्यक्ष मंटू यादव, यदु महतो, लोकेश्वर महतो, गौरीशंकर महतो, सुभाष महतो, बासुदेव महतो, नकुल महतो, हरीलाल हांसदा, अनिल अग्रवाल, जगदीश महतो, मो शमीद, संतोष कुमार महतो, नरेश महतो, लुकमान अंसारी, टेकलाल महतो, विश्वनाथ महतो, धनेश्वर सिंह, बैजनाथ महतो, राजकुमार सोरेन, पुनीत महतो, मिथिलेश महतो, कृष्णा थापा आदि उपस्थित थे. संचालन मो समीद ने किया. ाहित झामुमो के दर्जनो लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version