कर्मियोें ने की पूजा-अर्चना
बेरमो फोटो जेपीजी 31-17 नारियल फोड़ते लोगभंडारीदह. जगरनाथ महतो के जीत की हैट्रिक जीत की खुशी में तारमी साइडिंग स्थित बीकेबी कंपनी के कर्मियों ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया. साइडिंग इंचार्ज उमेश रवानी ने 51 नारियल फोड़ा. श्री रवानी ने कहा कि जगरनाथ महतो 10 वर्षों सें क्षेत्र के विकास के साथ साथ […]
बेरमो फोटो जेपीजी 31-17 नारियल फोड़ते लोगभंडारीदह. जगरनाथ महतो के जीत की हैट्रिक जीत की खुशी में तारमी साइडिंग स्थित बीकेबी कंपनी के कर्मियों ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया. साइडिंग इंचार्ज उमेश रवानी ने 51 नारियल फोड़ा. श्री रवानी ने कहा कि जगरनाथ महतो 10 वर्षों सें क्षेत्र के विकास के साथ साथ मजदूरों के हक व अधिकार के लिए संघर्षरत हैं. मौके पर पुरोहित जर्नादन पांडेय, पंकज कुमार साव, रफीक मिस्त्री, रितेश सिंह, गणेश महतो, भरत महतो, टहलू महतो, मुकेश रवानी, महेश रवानी, अजय कुमार, गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे.