पावर मेक के मजदूरों में रोष
बोकारो थर्मल. डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट के निर्माण लगी पावर मेक ने 49 मजदूरों को निर्माण कार्य समाप्त होने पर उन्हें एक जनवरी से बैठाने का फैसला लिया है. इससे कंपनी के मजदूरों में रोष है. मजदूरों ने कंपनी के इस निर्णय के खिलाफ मंगलवार से कार्य बंद करा दिया. इधर, पावर मेक के […]
बोकारो थर्मल. डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट के निर्माण लगी पावर मेक ने 49 मजदूरों को निर्माण कार्य समाप्त होने पर उन्हें एक जनवरी से बैठाने का फैसला लिया है. इससे कंपनी के मजदूरों में रोष है. मजदूरों ने कंपनी के इस निर्णय के खिलाफ मंगलवार से कार्य बंद करा दिया. इधर, पावर मेक के एचआर चंदन का कहना है कि मजदूरों से वार्ता कर फाइनल भुगतान, नोटिस, बोनस एवं छुट्टी के संबंध में फैसला ले लिया गया है. मजदूरों ने गुरुवार दोपहर से काम शुरू कर दिया है.