रेलवे गेट फुसरो की टीम चैंपियन

बेरमो फोटो जेपीजी 1-11 पुरस्कृत करते अतिथि फुसरो. सेंट्रल कॉलोनी मैदान में शिव शंभु बाबा भोलेनाथ क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. फाइनल मैच सीआइएसएफ एवं रेलवे गेट फुसरो के बीच खेला गया. इसमें रेलवे गेट की टीम ने 110 रनों के साथ जीत दर्ज कर खिताब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 1-11 पुरस्कृत करते अतिथि फुसरो. सेंट्रल कॉलोनी मैदान में शिव शंभु बाबा भोलेनाथ क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. फाइनल मैच सीआइएसएफ एवं रेलवे गेट फुसरो के बीच खेला गया. इसमें रेलवे गेट की टीम ने 110 रनों के साथ जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द सीरीज सीआइएसएफ के प्रमोद को मिला. वहीं मैन ऑफ द मैच रेलवे गेट के पवन एवं बेस्ट कीपर सीआइएसएफ के जितेंद्र को मिला. मुख्य अतिथि सीसीएल ढोरी के एसओपी एके सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के बीच ट्रॉफी व नकद राशि का वितरण किया. एसओपी एके सिंह ने कहा कि खेल से लोगों में टीम भावना का विकास होता है. मौके पर तारमी पीओ पीएल केवट, वार्ड पार्षद आजाद चौहान, राकोमसं के जोनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय, ढोरी सचिव शिव नंदन चौहान ,रामबल चौहान, छेदी नोनिया, नंदलाल चौहान, जमुना चौहान, राजेश्वर चौहान के अलावा कमेटी के सतीश महतो, दशरथ चौहान, विनोद चौहान, गौतम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version